लॉगिन

बेनेली TRK 502 और 502X भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 5 लाख

बेनेली TRK 502 कंपनी के एडवेंचर टूरर सैगमेंट की एंट्री-लेवल बाइक है जिसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. टैप कर जानें बेनेली TRK 502X की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बेनेली ने भारत में अपनी बिल्कुल नई TRK 502 एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च कर दी है. बेनेली ने TRK 502 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5 लाख रुपए रखी है, वहीं बेनेली TRK 502X के लिए यह कीमत 5.40 लाख रुपए तक जाती है. बेनेली TRK 502 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था और भारत में लॉन्च के लिए कंपनी ने 2 साल से ज़्यादा समय दिया है. बेनेली TRK 502 देश में कंपनी के एडवेंचर टूरर सैगमेंट की एंट्री-लेवल बाइक है जिसे स्टैंडर्ड और ऑफरोड दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. बेनेली ने इस नई बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है और 10,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर बाइक को बुक किया जा सकता है.

    ghd7mnd8

    बेनेली ने इस नई बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है

    बेनेली TRK 502 के दोनों ही वेरिएंट्स में समान पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. बेनेली की नई एडवेंचर टूरर TRK 502 में 500cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8500 rpm पर 47 bhp पावर और 6000 rpm पर 46 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में लगे इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और हाइड्रोलिकली एक्युएटेड क्लच दिया गया है. TRK 502 में कंपनी ने 20 लीटर का फ्यूल टैंक देने के साथ अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है. कंपनी ने नई बाइक को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया है और इस बाइक के साथ सामान्य तौर पर 5 साल की वॉरंटी दी गई है.

    ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली ने खरीदी नई BMW G 310 GS, कम समय में ज़्यादा पॉपुलर हुई बाइक

    dsk benelli trk 502

    बेनेली TRK 502 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था

    बेनेली इंडिया दोनों ही बाइक्स की डिलिवरी 60 दिनों के बाद शुरू करने वाली है और भारत में इसका मुकाबला करने के लिए कावासाकी वर्सेस 650,सुज़ुकी V-स्टॉर्म XT, SWM सुपरडुअल T और कावासाकी वर्सेस X-300, BMW G 310 GS और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स से होने वाला है. बाइक के डुअल हैडलैंप सैटअप के साथ एलईडी इंडिकेटर्स और टेललाइट दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 320mm का डुअल डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील में 260mm का डिस्क दिया है जो डुअल-चैनल एबीएस से लैस है और स्विचेबल है. बाइक को रैड, व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    बेनेली टीआरके 502 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय बेनेली मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें