लॉगिन

KTM और हुस्कवार्ना मोटरसाइकिल की कीमतों में Rs. 9,728 तक बढ़ोतरी की गई

KTM 200 ड्यूक की कीमत में सबसे कम रु 1,792 की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.83 लाख हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    KTM और हुस्कवार्ना ने अप्रैल 2021 से भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. कीमतों में यह इज़ाफा मॉडल और बाइक के हिसाब से रु 1,792 से लेकर रु 9,728 तक किया गया है. सबसे ज़्यादा रु 9,728 की बढ़ोतरी हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 की कीमत में हुई है जिसकी अब दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.99 लाख हो गई है. KTM 200 ड्यूक की कीमत में सबसे कम रु 1,792 की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.83 लाख हो गई है. इसके विपरीत KTM 125 ड्यूक की कीमत में रु 8,812 रुपए बढ़ोतरी देखी गई है.

    mo80qql8
    सबसे ज़्यादा रु 9,728 की बढ़ोतरी हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 की कीमत में हुई है

    KTM/हुस्कवार्ना मॉडल - नई कीमत - पुरानी कीमत - अंतर

    KTM 125 ड्यूक - रु 1,60,319 - रु 1,51,507 - रु 8,812

    KTM 200 ड्यूक - रु 1,83,328 - रु 1,81,526 - रु 1,792

    KTM 200 ड्यूक - रु 2,21,632 - रु 2,17,402 - रु 4,230

    KTM 390 ड्यूक - रु 2,75,925 - रु 2,70,554 - रु 5,371

    KTM आरसी 125 - रु 1,70,214 - रु 1,62,566 - रु 7,648

    KTM आरसी 200 - रु 2,06,112 - रु 2,04,096 - रु 2,016

    KTM आरसी 390 - रु 2,65,897 - रु 2,60,723 - रु 5,174

    KTM 250 ऐडवेंचर - रु 2,54,483 - रु 2,51,923 - रु 2,560

    KTM 390 ऐडवेंचर - रु 3,16,601 - रु 3,10,365 - रु 6,236

    हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 - रु 1,99,296 - रु 1,89,568 - रु 9,728

    हुस्कवार्ना विटपिलेन 250 - रु 1,98,669 - रु 1,89,952 - रु 8,717

    ये भी पढ़ें : 2021 बजाज पल्सर 220F को मिले नए रंग, बहुत जल्द लॉन्च होगी मोटसाइकिल

    gnu3hdrKTM 390 ऐडवेंचर की कीमत रु 6,236 बढ़ी है

    KTM 125 ड्यूक और 390 ड्यूक की कीमतों में क्रमशः रु 8,812 और रु 5,371 की बढ़ोतरी की गई है. 250 ड्यूक की कीमतों में रु 4,230 का इज़ाफा किया गया है. KTM आरसी 390 की कीमत में रु 5,174 की बढ़त दर्ज की गई है, वहीं आरसी 200 और आरसी 125 की कीमतें क्रमशः रु 2,016 और रु 7,648 बढ़ाई गई है. KTM 250 ऐडवेंचर की कीमत में रु 2,560 इज़ाफा किया गया है, वहीं KTM 390 ऐडवेंचर की कीमत रु 6,236 बढ़ी है. हुस्कवार्ना विटपिलेन 250 की कीमत में रु 8,717 का इज़ाफा किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय केटीएम मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें