लॉगिन

MG मोटर इंडिया ने जुलाई 2021 में हासिल की MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग

जुलाई 2021 में MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग मिली हैं जिसका मतलब है भारतीय ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है. राजीव छाबा.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 11, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    MG मोटर इंडिया का रुख़ भारतीय बाज़ार के लिए साफ बना हुआ है जिसमें कंपनी अपना पूरा ध्यान SUV और इलेक्ट्रिक कारों लगा रही है. फ्रीव्हीलिंग के ताज़ा एपिसोड में कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ, सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान MG मोटर इंडिया के प्रसिडेंट और एमडी, राजीव छाबा ने कहा कि जुलाई 2021 में MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग मिली हैं जिसका मतलब है भारतीय ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पर्याप्त सुविधाएं हैं जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से अपनाने में बहुत फायदा मिल रहा है.

    oujdrvqoMG ने 2021 ZS EV को नई आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक के साथ पेश किया है

    चीन के स्वामित्व वाली वाहन निर्माता MG India ने 2021 ZS EV को नई आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक के साथ पेश किया है जैसा हैक्टर फेसलिफ्ट के साथ देखा गया है. लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक SUV में पहली बार बदलाव किए गए हैं जो करीब एक साल से कुछ पहले भारत में लॉन्च की गई थी. 2021 MG ZS EV को रु 20.99 लाख इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है, कंपनी ने SUV को दो वेरिएंट्स एक्सक्लूसिव और ऐक्साइट में लॉन्च की गई है जिसके एक्सक्लूसिव वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 24.18 लाख है.

    nsembjdcहाई-टेक बैटरी से MG ZS EV की रेन्ज बढ़कर 419 किमी हो गई है

    MG मोटर इंडिया ने नई इलेक्ट्रिक SUV के साथ हाई-टेक बैटरी दी है जिससे इसकी रेन्ज बढ़कर 419 किमी हो गई है, इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV का ग्राउंड क्लियरेंस भी बढ़ा दिया है जो अब 177 मिमी हो गया है. 2021 MG ZS EV में मिला आई-स्मार्ट सिस्टम अब हिंगलिश में भी वॉइस कमांड को समझता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह इंडस्ट्री में पहला है. यह सिस्टम 35 तरह की हिंगलिश वॉइस कमांड को पहचानता है जिनमें हेल्लो MG, एसी चलाओ, हेल्लो MG सनरूफ खोलो, हेल्लो MG, रेडियो बजाओ आदि शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : एमजी ग्लॉस्टर सैवी 7-सीटर वेरिएंट बाज़ार में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 37.28 लाख

    भारत में MG ZS EV के साथ 44.5 किलोवाट आईपी6 प्रमाणित बैटरी पैक दिया गया है जो सिंक्रोनस मोटर को ताकत देता है, यह मोटर 141 बीएचपी ताकत और 353 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है. इस बैटरी को अब एक बार चार्ज करने पर 419 किमी तक चलाया जा सकता है और ड्राइव के लिए सड़क और परिस्थिति के हिसाब से EV 300-400 किमी के बीच रेन्ज दे सकती है. सिर्फ 8.5 सेकंड में ही EV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. ZS EV के साथ आपको तीन ड्राइविंग मोड्स के अलावा तीन लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    एमजी जेडएस ईवी पर अधिक शोध

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें