लॉगिन

विश्व पर्यावरण दिवस 2020: यह इलेक्ट्रिक कारें भारत में जल्द होंगी लॉन्च

इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, हमनें उन इलेक्ट्रिक कारों की सूची तैयार की हैं जिन्हें 2021 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाना है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 5, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    आज के ज़माने की इलेक्ट्रिक कारें तेज़ और शक्तिशाली होने के साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखती हैं. अगला साले के अंत तक ऐसी कई कारें देश में लॉन्च की जाएंगी, पेश है उनकी एक झलक.

    टाटा ऑल्टरोज़

    11j4j2ic

    कार को सबसे पहले 2019 के जिनेवा मोटर शो में दिखाया गया था, और यह कंपनी के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. तकनीकी जानकारी का अब तक ख़ुलासा नहीं हुआ है लेकिन टाटा मोटर्स ने यह ज़रूर कहा है कि उसकी आने वाली इलेक्ट्रिक कारें एक चार्ज पर कम से कम 250 किमी चलेंगी. बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी मिलेगी और कार को अगले साल की पहली छमाही में बाज़ार में उतारा जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ इलैक्ट्रिक प्रिमियम हैचबैक 2021 में होगी लॉन्च, 1 चार्ज में चलेगी 250km

    महिंद्रा eXUV300

    lp0ag9k8

    हमने पहली बार इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में देखा था, और महिंद्रा की मानें तो eXUV300 सिंगल चार्ज पर 250-300 किमी की रेंज के साथ आएगी. गाड़ी का एक अधिक शक्तिशाली वेरिएंट 350-400 किमी की रेंज भी दे पाएगा जिससे कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी के साथ टक्कर ले पाएगी. लिथियम आयन बैटरी तकनीक से लैस यह महिंद्रा की पहली कार होगी.

    यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020: महिंद्रा ने हटाया eXUV300 SUV से पर्दा, 2021 में होगी लॉन्च

    जगुआर आई-पेस

    jaguar i pace review

    जगुआर आई-पेस कुछ समय से कई देशों में बिक्री पर है और यह कार  वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का ताज भी पहन चुकी है. कार की बैटरी को 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, और हर 15 मिनट में यह अतिरिक्त 100 किमी की रेंज देती है. यह 480 किमी की अधिकतम रेज के साथ आती है और इसकी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का संयुक्त पावर आउटपुट 395 बीएचपी है.  अधिकतम 696 एनएम का टार्क बनता है और 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार यह कार 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है.

    यह भी पढ़ें: जगुआर आई-पेस के लॉन्च की जानकारी आई सामने, 1 चार्ज में 480km चलेगी SUV

    मर्सिडीज बेंज EQC

    u83t3g5

    कार को 2020 में ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. मर्सिडीज-बेंज EQC एक डुअल-मोटर सेटअप द्वारा संचालित है, जिसमें फ्रंट एक्सल के लिए एक मोटर और रियर के लिए एक मोटर शामिल है. यह EQC को एक ऑल-व्हील-ड्राइव कार बनाता है. यह मोटरें 80-kWh लिथियम-आयन बैटरी से चलती हैं, जिनकी कुल ताकत 402 bhp है और 765 Nm पीक टॉर्क निकलता है. नई EQC SUV में क्विक चार्ज विकल्प के साथ लगभग 400 किमी की रेंज मिलती है.

    यह भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस 2020: भारत में बिक रही 5 टॉप ग्रीन/इलैक्ट्रिक कारें

    पोर्श टायकान

    k42fl3ss

    2015 में प्रदर्शित किए गए पोर्श मिशन ई कॉन्सेप्ट के आधार पर बनी इस कार को अगले साल तक देश में लॉन्च किया जाएगा. यहां भी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो कुल मिलाकर 600 बीएचपी ताकत देती हैं हाई वोल्टेज लिथियम आयन बैटरी की वजह से 500 किमी से अधिक की रेंज मिलती है. 800 वोल्ट की चार्जिंग सिस्टम के चलते केवल 15 मिनट के चार्ज समय में 400 किमी की रेंज मिल जाती है. कार 3.5 सेकंड से कम में 0-100 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें