लॉगिन

अप्रिलिया की बिल्कुल नई स्कूटर स्टॉर्म 125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 65,000

पिआजिओ ने भारत में नई अप्रिलिया स्टॉर्म 125 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 65,000 रुपए रखी गई है. जानें कितनी दमदार है स्टॉर्म 125?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 31, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिआजिओ ग्रुप ने भारत में नई अप्रिलिया स्टॉर्म 125 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 65,000 रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस स्कूटर को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और अब यह कंपनी की भारत में सबसे सस्ती टू-व्हीलर बन गई है. इस स्कूटर की जगह फिलहाल बेची जा रही अप्रिलिया SR 125 से नीचे की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत लगभग 73,000 रुपए है. जहां स्कूटर की बेसिक डिज़ाइन SR 125 के समान है, वहीं SR 125 की तुलना में अप्रिलिया स्टॉर्म के साथ नई सारे नए बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों में डुअल-टोन पेन्ट स्कीम और छोटे आकार के 12-इंच व्हील्स दिए गए हैं.

    ulnigir4SR 125 की तुलना में अप्रिलिया स्टॉर्म के साथ नई सारे नए बदलाव किए गए हैं

    अप्रिलिया स्टॉर्म 125 के साथ कंपनी ने 124.5cc का सिंगल-सिलेंडर का 3-वाल्व इंजन दिया है जो पहले से SR 125 में उपलब्ध कराया गया है. यह इंजन 7250 rpm पर 9.52 bhp पावर और 6250 rpm पर 9.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. नई स्कूटर अगले हिस्से में हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में हाईड्रॉलिक शॉक अबज़ॉर्वर्स के साथ आती है. अप्रिलिया स्टॉर्म 125 में 12-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए हैं जो दोनों ही ओर ड्रम ब्रेक्स से लैस हैं और स्कूटर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है.

    ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में लॉन्च की लिमिटेड एडिशन एक्टिवा 5G, कीमत ₹ 55,032

    aprilia stormनई अप्रिलिया स्टॉर्म 125 को दो कलर्स - मैट रैड और मैट येल्लो में उपलब्ध कराया है

    पिआजिओ इंडिया ने नई अप्रिलिया स्टॉर्म 125 को दो कलर्स - मैट रैड और मैट येल्लो में उपलब्ध कराया है जैसा कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था. स्कूटर के इन दोनों शेड्स को कंपनी ने आकर्षक ग्लैक ग्राफिक्स से फिनिश किया है जो फ्रंट एप्रॉन और साइड पेनल्स पर दिखाई देंगे. स्कूटर की हेड यूनिट पूरी तरह ब्लैक पेन्ट से रंगी गई है और कंट्रास्ट व्हाइट में अप्रिलिया का लोगो लगा है. कंपनी की यह नई स्कूटर देशभर की सभी वेस्पा और अप्रिलिया डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    एप्रिलिया स्टॉर्म 125 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय एप्रिलिया मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें