लॉगिन

डुकाटी ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक, Rs. 7.77 लाख शुरूआती कीमत

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा में 937 सीसी का दमदार इंजन लगा है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.60 लाख रुपए है. डुकाटी मॉन्स्टर 797 में 803 सीसी का इंजन लगा है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए है. बता दें कि ये दोनो बाइक अपनी रेंज की एंट्री लेवल बाइक्स हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 14, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कंपनी द्वारा लॉन्च ये दोनों बाइक्स अपनी रेंज की एंट्री लेवल बाइक्स हैं
  • मल्टीस्ट्रैडा और मॉन्स्टर की एक्सशोरूम कीमत 11.53 और 7.82 लाख रुपए है
  • मल्टीस्ट्रैडा 950 को इटली के 2016 मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया था
ताकतवर बाइक्स बनाने वाली इटली की ऑटोमेकर कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्स्टर 797 लॉन्च कर दी है. डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा में 937 सीसी का दमदार इंजन लगा है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 11.53 लाख रुपए है. डुकाटी मॉन्स्टर 797 में 803 सीसी का इंजन लगा है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.82 लाख रुपए है. बता दें कि ये दोनो बाइक अपनी रेंज की एंट्री लेवल बाइक्स हैं. गौरतलब है कि मल्टीस्ट्रैडा 950 को पहली बार इटली के मिलान में हुए 2016 ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया गया था.
 
ducati multistrada 950दमदार इंजन के साथ ये दोनों बाइक्स आकर्षक कलर में बाजार में उतारी गई हैं.

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950 की पूरी डिटेल्स

कंपनी ने इस बाइक को मल्टीस्ट्रैडा 1200 की तर्ज पर डिजाइन किया है. इसके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए डुकाटी फैमिली की ही मल्टीस्ट्रैडा एंड्यूरो का के कुछ पार्ट्स भी इसमें शामिल किए गए हैं. 227 किलोग्राम की इस बाइक में 937 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा एल-र्टिंन इंजन लगाया गाय है. नए सिलेंडर हेड वाला यह इंजन 113 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉॅर्क जनरेट करता है. इस बाइक में स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
 
2017 ducati monster first ride
 डुकाटी की ये दोनों बाइक्स अपनी रेंज की एंट्री लेवल बाइक्स हैं

डुकाटी मॉन्स्टर 797 की पूरी डिटेल्स

मॉन्स्टर फैमिली की यह बाइक लुक के मामले में पूरी तरह से मॉन्स्टर जैसी बनाई गई है. इस बाइक का स्टील फ्यूल टैंक और हैडलैंप मॉन्स्टर 1200 से लिए गए हैं. इसके इंजन को कवर करता एल्यूमीनियम बार नए डिज़ाइन का है. डुकाटी मॉन्स्टर 797 में 803 सीसी का एल-र्टिंन एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है. यह इंजन 74 बीएचपी पावर और 69 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6  स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
 
ducati multistrada enduro
डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा में नई किस्म के टायर्स और रिम का इस्तेमाल किया गया है.


2017 डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950 के फीचर्स

- बॉश 9.1 एमपी एबीएस
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- अडजस्टेबल साश मोनोशॉक सैटअप
- 320 एमएम फ्रंट डिस्क
 
2017 ducati monster 797
डुकाटी मॉन्स्टर में बिल्कुल नए डबल साइड स्विंगआर्म दिए गए हैं

2017 डुकाटी मॉन्स्टर 797 के फीचर्स

- एसईडी डीआरएल
- एलईडी टेललैंप
- यूएसबी पावर सॉकेट
- डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम
- एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
- 43 एमएम कयाबा यूएसडी फ्रंट फोर्क
- एबीएस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय डुकाटी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें