लॉगिन

बजाज ऑटो ने सितंबर 2018 में दर्ज की 17% की ग्रोथ, अबतक की सबसे बेहतर बढ़ोतरी

कंपनी का दावा है कि सितंबर में दर्ज की गई ये ग्रोथ कंपनी की अबतक की सबसे बड़ी मासिक ग्रोथ है. टैप कर जानें पिछले साल की तुलना में कितनी बढ़ी बिक्री?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने सितंबर 2018 में कंपनी के मंथली सेल्स नंबर जारी कर दिया है और पुणे आधारित इस कंपनी सितंबर में 17 प्रतिशत की बढ़िया ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का दावा है कि सितंबर में दर्ज की गई ये ग्रोथ कंपनी की अबतक की सबसे बड़ी मासिक ग्रोथ है जिसमें सितंबर 2017 की तुलना में इस साल 4,30,939 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, सितंबर 2017 में यह आंकड़ा 3,69,678 यूनिट था. कंपनी की घेरलू बाज़ार में बिक्री बढ़ी है जो 10 प्रतिशत है, इसमें 2,73,029 यूनिट वाहन शामिल हैं, पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 2,47,418 यूनिट पर सिमट गई थी. बजाज के एक्सपोर्ट में भी 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो सितंबर 2017 में 1,22,260 यूनिट के मुकाबले सितंबर 2018 में 1,57,910 यूनिट पर पहुंच गई है.
     
    कमर्शियल वाहनों की बात करें तो कंपनी ने सितंबर 2018 में 71,070 यूनिट वाहन बेचे हैं जो पिछले साल सितंबर में 59,074 वाहन ही था. घरेलू बाज़ार में कमर्शियल सेल्स में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कंपनी ने इस सितंबर में 38,474 वाहन बेचे जो पिछले साल 34,361 तक सीमित थे. दूसरी तरफ कमर्शियल वाहनों के निर्यात की बात करें तो सितंबर 2017 में बेचे 24,713 वाहनों की तुलना में बजाज ऑटो ने सितंबर 2018 में 32,596 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है जो 32 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी को दिखाता है.

    ये भी पढ़ें : बजाज प्लैटिना का डिस्क ब्रेक वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, जानें कितनी अपडेट हुई बाइक
     
    बजाज ऑटो की टू-व्हीलर और कमर्शियल वाहनों की कुल ग्रोथ 17 प्रतिशत है. सितंबर 2017 में कंपनी ने कुल मिलाकर 4,28,752 यूनिट वाहन बेचे थे. सितंबर 2018 में यह आंकड़ा बढ़कर 5,02,009 यूनिट पर पहुंच गया है. धरेलू बाज़ार में कुल बिक्री 11 प्रतिशत तक बढ़ी है जिसमें कंपनी ने 3,11,503 वाहन बेचे हैं, वहीं कुल निर्यात 1,90,506 वाहनों की बिक्री के साथ 30 प्रतिशत बढ़ा है. दोनों ही अपनी कैटेगिरी में अबतक की सबसे बेहतर मंथली सेल्स ग्रोथ है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें