लॉगिन

अक्टूबर 2020 में कार बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बाज़ार में दर्ज की 19.8% वृद्धि

मारुति सुज़ुकी के UV सेगमेंट में 9.9% की बढ़त देखने को मिली है जहां अक्टूबर 2019 में बिकी 23,108 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2020 में 25,396 वाहन बेचे हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने लगातार दूसरे महीने बिक्री में दो अंकों वाली बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 1,72,862 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल अक्टूबर में बिके 1,44,277 वाहन के मुकाबले 19.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इस बिक्री में स्विफ्ट, डिज़ायर, वैगनआर और सेलेरियो जैसी कॉम्पैक्ट कारों का बड़ा योगदान रहा और पिछले साल इसी महीने बिकी 75,094 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2020 में 95,067 वाहन बेचकर मारुति सुज़ुकी ने इस सेगमेंट में 26.6 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. छोटी कारों जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 28,537 यूनिट थी जो अक्टूबर 2020 में 28,462 यूनिट रही जो 0.3 प्रतिशत की गिरावट दिखा है.

    cfano44स्विफ्ट, डिज़ायर, वैगनआर और सेलेरियो जैसी कॉम्पैक्ट कारों का बड़ा योगदान रहा

    मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में 40 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है जिसमें पिछले साल अक्टूबर में बिकी 2,371 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने पिछले महीने 1,422 यूनिट सेडान बेची हैं. मारुति सुज़ुकी के यूवी सेगमेंट में 9.9 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है जहां अक्टूबर 2019 में बिकी 23,108 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2020 में 25,396 वाहन बेचे हैं. इसी समय में वैग सेगमेंट की बिक्री में 32.9 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा एलसीवी की बात करें तो सुपर कैरी की बिक्री में 30.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.

     ये भी पढ़ें : अक्टूबर 2020 में कार बिक्रीः त्योहारों के मौसम में महिंद्रा की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

    3hj6e57मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में 40 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है

    टोयोटा को बेचे गए कुल मारुति सुज़ुकी वाहन पिछले महीने 6,037 यूनिट रहे जो अक्टूबर 2019 में 2,727 यूनिट थे, यह 121.4 प्रतिशत का इज़ाफा है. मारुति सुज़ुकी के निर्यात में भी 4.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने घरेलू और निर्यात मिलाकर कुल 1,82,448 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 1,53,435 वाहन था और यह 18.9 प्रतिशत की बढ़िया इज़ाफा है. इन सबके अलावा मारुति सुज़ुकी की महीने-दर-महीने बिक्री में 13.71 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें