लॉगिन

मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में आई 100% गिरावट, जुलाई में कुल बिक्री भी घटी

सबसे बड़ी गिरावट मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में आई है और पिछले साल जुलाई में सिडान की 6,377 यूनिट बेची गई थीं. टैप कर जानें क्या है गिरावट की वजह?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने जुलाई 2018 में कारों की बिक्री रिपोर्ट जारी की है जिसमें कंपनी ने पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. पिछले साल जुलाई में 1,65,346 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने जुलाई 2018 में 1,64,369 यूनिट बेची हैं. इनमें सबसे बड़ी गिरावट मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में आई है और पिछले साल जुलाई में सिडान की 6,377 यूनिट बेची गई थीं जो जुलाई 2018 में महज़ 48 रह गई है और यह गिरावट 99.3 प्रतिशत की है. इसके पीछे सिर्फ एक वजह है और वो है मारुति सुज़ुकी की नई सिआज़ फेसलिफ्ट जो इसी महीने भारत में लॉन्च की जानी है. फिलहाल डीलर्स फिलहाल बिक रही सिआज़ का स्टॉक खत्म करने में लगे हुए हैं.
     
    maruti suzuki vitara brezza amt
    SUV सैगमेंट की मासिक बिक्री में 5 प्रतिशत गिरावट देखी गई है
     
    जुलाई 2018 में मारुति सुज़ुकी ने घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी समान 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. जुलाई 2017 में बिकीं 1,53,298 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने जुलाई 2018 में 1,52,427 यूनिट वाहन बेच पाई है. दूसरी तरफ जुलाई 2018 में 1,724 यूनिट के साथ कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 145.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 703 यूनिट पर सिमट गया था. जुलाई 2018 में घरेलू बाज़र की बिक्री में दिखी के गिरावट पीछे की वजह जुलाई 2017 में हुई भारी होलसेल बिक्री भी हो सकती है.

    ये भी पढ़ें : 2019 मॉडल सुज़ुकी विटारा फेसलिफ्ट से हटा पर्दा, जानें कितनी अपडेट हुई SUV
     
    पैसेंजर कार जिनमें मिनी कॉम्पैक्ट और मिड-साइज़ सिडान के साथ हैचबैक भी शामिल हैं, इस जगह पर मारुति सुज़ुकी ने 0.3 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 1,11,803 वाहन बेचे थे जो जुलाई 2018 में बढ़कर 1,12,131 वाहन हो गए. यूटिलिटी वाहनों की बात करें तो कंपनी के लाइन-अप में जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा शामिल है, इस सैगमेंट मासिक बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. कुल एक्सपोर्ट की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले जुलाई 2018 में कंपनी ने लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट का टीज़र हुआ जारी, अगस्त के मध्य में होगी लॉन्च
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें