लॉगिन

मारुति सुज़ुकी कारों पर मिल रहा Rs. 75,000 तक डिस्काउंट, जानें किस कार पर कितनी छूट

मारुति सुज़ुकी ने लगभग सभी मारुति सुज़ुकी कारों पर 7,000 से लेकर 75,000 रुपए तक डिस्काउंट दिया है. टैप कर जनों कौन सी कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है और कंपनी हर महीने 1.5 लाख यूनिट वाहन से ज़्यादा बिक्री करती है. देश में त्योहारों का सीज़न आ चुका है और अपनी बिक्री का अनुपात बढ़ाने के लिए मारुति सुज़ुकी वाहनों पर बढ़िया डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने लगभग सभी मारुति सुज़ुकी कारों पर 7,000 रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक डिस्काउंट दिया है. कंपनी ने कीमतों में यह छूट अपनी पॉपलर कारों पर दी है जिनमें अल्टो 800 और K10, मारुति सुज़ुकी सेलेरियो, वैगन आर और हालिया लॉन्च स्विफ्ट और डिज़ायर शामिल हैं. अगर आप इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका हो सकता है.
     
    bfb0q11
    स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपए और डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपए तक डिस्काउंट
     
    मारुति सुज़ुकी ने अल्टो 800 पर अधिकतम 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया है जिसमें स्पेशल डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है. कंपनी ने K10 पर 50,000 रुपए तक डिस्काउंट दिया है जो अल्टो K10 एएमटी के लिए 55,000 रुपए तक जाता है. अल्टो K10 कंपनी की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार है. मारुति सुज़ुकी जल्द ही वैगन आर की नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है, ऐसे में फिलहाल बिक रही वैगन आर पर कंपनी ने 55,000 रुपए तक डिस्काउंट दिया है. वैगन आर के CNG वेरिएंट के लिए डिस्काउंट की राशि बढ़कर 60,000 रुपए हो जाती है, वहीं इसके AMT वर्ज़न पर 65,000 रुपए की छूट मुहैया कराई गई है.

    ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: बंद होने वाली है मारुति सुज़ुकी ओमनी की बिक्री, जानें क्या है इसकी वजह
     
    मारुति सुज़ुकी ने सेलेरियो LXi वेरिएंट पर 45,000 रुपए, ZXi पर 55,000 रुपए और सेलेरियो के AMT वेरिएंट के लिए 60,000 रुपए तक डिस्काउंट दिया है. कंपनी ने ऐको पर 7,000 रुपए की छूट दी है. बता दें कि मारुति सुज़ुकी देश में जल्द ही नई जनरेशन अर्टिगा लाने वाली है, ऐसे में फिलहाल बिक रही अर्टिगा के पेट्रोल मॉडल पर 30,000 रुपए, CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपए और डीजल SHVS पर 75,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया गया है. कंपनी की सबकॉम्पैक्ट सिडान डिज़ायर के पेट्रोल मॉडल पर 25,000 रुपए और डीजल मॉडल पर 40,000 रुपए तक डिस्काउंट मिला है, वहीं कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपए और डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपए तक डिस्काउंट दिया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें