लॉगिन

मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज़-बेंज़ GLC 43 4मैटिक कूपे लॉन्च, पहले से काफी सस्ती

Mercedes-AMG GLC 43: नई AMG GLC 4मैटिक कूपे भारत में बना तीसरा GLC मॉडल है जिसे सामान्य GLC SUV और GLC कूपे SUV के बाद लॉन्च किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-AMG GLC 4मैटिक कूपे को आखिरकार देश में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 76.70 लाख रखी गई है. यह पहली मेड-इन-इंडिया AMG कार है जिसे भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर पेश किया गया है. आज पहली कूप SUV को कंपनी के पुणे के नज़दीक चाकन प्लांट से रोलआउट किया गया है. नई AMG GLC 4मैटिक कूपे भारत में बना तीसरा GLC मॉडल है जिसे सामान्य GLC SUV और GLC कूपे SUV के बाद लॉन्च किया गया है. जहां हमारे बाज़ार में पिछले कुछ दो साल से बेची जा रही है, लेकिन अब जो मॉडल लॉन्च किया जाएगा वो SUV का फेसलिफ्ट वर्जन होगा जिसे पिछले साल वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है.

    08s1ifc4सिर्फ AMG के लिए बनी सिग्नेचर नई पैनआमेरिकन ग्रिल

    दिखने में SUV के साथ सिर्फ AMG के लिए बनी सिग्नेचर नई पैनआमेरिकन ग्रिल के साथ आड़ी स्लेट्स, एलईडी हाई परफॉर्मेंस हैडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स और एयर इंटेक्स पर मैट ब्लैक फिन्स दिए गए हैं. GLC 43 4मैटिक कूप के साथ सामान्य तौर पर 20-इंच 5-ट्विन स्पोक कम वज़न वाले AMG अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जन्हें हाई ब्लैक के साथ हाई-शीन फिनिश दिया गया है. इसके अलावा SUV के साथ व्हील आर्च क्लैडिंग, सिल्वर साइड स्कर्ट्स, काले ओआरवीएम और सिग्नेचर स्लोपिंग सनरूफ दी गई है.

    9lmdesf8पहली कूप SUV को कंपनी के पुणे के नज़दीक चाकन प्लांट से रोलआउट किया गया है

    कार के पिछले हिस्से में छोटा स्पॉइलर, चौड़ा ऐप्रॉन, डिफ्यूज़र और गोल ट्विन टेलपाइप के साथ दूसरी डिज़ाइन के एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. पिछला बंपर तराशा हुआ है जो साफ-सुथरी डिज़ाइन वाली अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ आता है जिसे ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट्स, रियर डिफ्यूज़र और क्वाड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम के साथ पेश किया गया है. कार को 6 रंगों - ऑबसिडअन ब्लेक, ब्रिलियंट ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट, डिज़ाइनो हायसिंथ रैड और डिज़ाइनो सेलेनाइट ग्रे में लॉन्च किया गया है.

    0qje1fjcकार के केबिन में 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है

    AMG GLC 43 के साथ स्पोर्टी इंटीरियर दिया गया है जिसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, सीट्स और स्कफ प्लेट्स जैसे सिर्फ AMG के लिए बनाए गए कई पुर्ज़े दिए गए हैं. केबिन में सीट्स पर संभवतः ऑल-ब्लैक अर्टिको मैन-मेड लैदर के साथ आकर्षक माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने कार के केबिन में 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, इसके अलावा आपको एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो कंपनी की ताज़ा तकनीक है. SUV के अंदर आपको वॉइस कंट्रोल फंक्शन मिलेगा जो हे मर्सिडीज़ बोलते ही काम करने लगेगा और इस सिस्टम का इस्तेमाल आप SUV के स्टीयरिंग व्हील या सेंट्रल कंसोल पर ट्रैकपैड की मदद से भी कर सकते हैं.

    सुरक्षा की बात करें तो नई AMG GLC 43 के साथ 7 एयरबैग्स, मर्सिडीज़-बेंज़ का प्रीसेफ पैकेज, ईएसपी, बीएएस, एलईडी टेललैंप में अडेप्टिव फ्लैशिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर और ईबीडी. इनके अलावा आपको अटेंशन असिस्ट, टीवीएमएस, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, पार्किंग पैकेज के साथ 360-डिग्री कैमरा, मल्टीबीम एलईडी, अडेप्टिव हाईबीम असिस्ट प्लस, मर्सिडीज़ मी-कनेक्ट और मर्सिडीज़-बेंज़ एमरजेंसी कॉल सिस्टम भी मिलेंगे. इस परफॉर्मेंस SUV के साथ 3.0-लीटर का वी6 बाईटर्बो इंजन दिया गया है जो 385 बीएचपी पावर और 520 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    मर्सिडीज़-एएमजी जीएलसी 43 कूप पर अधिक शोध

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-एएमजी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें