लॉगिन

सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की बुकिंग डीलरशिप पर हुई शुरू, जुलाई में लॉन्च होगी स्कूटर

सुज़ुकी की स्कूटर मैक्सी-स्कूटर डिज़ाइन पर बनाई गई है और लॉन्च से पहले स्कूटर टेस्टिंग के वक्त देखी गई है. टैप कर जानें कितना है बुकिंग अमाउंट?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सुज़ुकी भारत में जल्द ही बर्गमैन स्ट्रीट 125 लॉन्च करने वाली है
  • बर्गमैन 125 में वहीं इंजन लगाया है जो ऐक्सेस 125 में लगा है
  • सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की अनुमानित कीमत 70,000 रुपए है
सुज़ुकी इंडिया जल्द ही भारत में अपनी लेटेस्ट स्कूटर सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 लॉन्च करने वाली है. यह सुज़ुकी की पहली 125cc स्कूटर है जिसे मैक्सी-स्कूटर डिज़ाइन पर बनाया गया है. सुज़ुकी डीलरशिप सुज़ुकी की इस 125cc स्कूटर की बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है जिसका नाम सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 है. डीलरशिप पर 5,000 रुपए टोकन मनी देकर इस स्कूटर को बुक किया जा सकता है. सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 कंपनी की सुज़ुकी ऐक्सेस 125 पर आधारित स्कूटर है जिसकी अंडरपिनिंग भी ऐक्सेस से ही ली गई है, लेकिन कंपनी ने बर्गमैन को बिल्कुल नई डिज़ाइन पर बनाया है.

सुज़ुकी ने इस मैक्सी स्टाइल स्कूटर को कंपनी के बर्गमैन लाइनअप का स्टाइल लेकर बनाया है, यह सीरीज़ वैश्विक स्तर पर बेची जा रही है. इस इंजन सीरीज़ में सुज़ुकी ने 125cc-650cc तक इंजन की स्कूटर्स बाज़ार में लॉन्च की हैं. भारत में सुज़ुकी इस स्कूटर के सिर्फ 125cc वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, स्कूटर में ऐक्सेस 125 का इंजन लगाया गया है. सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बर्गमैन के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं स्कूटर के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया है. इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट विंडशील्ड, सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज और हल्का चेसिस दिया है.

ये भी पढ़े : सुज़ुकी ऐक्सेस 125 स्पेशल एडिशन CBS के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 58,980
 
सुज़ुकी बर्गमैन के अगले हिस्से में भी स्टोरेज बॉक्स दिया है जो 7-लीटर क्षमता वाला है. इनमें से एक स्टोरेज चाबी से खुलता है और दूसरा पुश-बटन द्वारा आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. मोबाइल और बाकी इलैकट्रॉनिक आइटम चार्ज करने के लिए सीट के नीचे वाले सटेरेज बॉक्स में 12 वोल्ट का डायरेक्ट करंट सॉकेट दिया गया है. इसका मुकाबला होंडा ग्राज़िया, TVS एनटॉर्क, अप्रिलिया SR125 के साथ जल्द लॉनच होने वाली हीरो माइस्ट्रो ऐज और डुएट 125cc स्कूटर्स से होने वाला है.
 
सुज़ुकी बर्गमैन मैक्सी-स्कूटर के 125cc सैगमेंट की इस स्कूटर में 10.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और इसका कर्ब भार 162 किग्रा है. कंपनी ने बर्गमैन 125 में सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड 125cc इंजन दिया है. यह इंजन 8000 rpm पर 10.7 bhp पावर और 6000 rpm पर 10 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. सुज़ुकी का दावा है कि स्कूटर का फ्यूल इंजैक्टेड इंजन 40 किमी/लीटर का माइलेज देता है. माना जा रहा है कि कंपनी मैक्सी-स्कूटर को भारत में 2018 के अंत तक लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 70,000 रुपए होगी.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें