लॉगिन

बिल्कुल नई ह्यूंदैई सेंट्रो को 12 दिन में मिली 23,500 बुकिंग, जानें कितनी खास है हैचबैक

ह्यूंदैई इंडिया ने बिल्कुल नई जनरेशन वाली 2018 सेंट्रो लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई है. टैप कर जानें कितनी दमदार है कार?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 23, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई इंडिया ने बिल्कुल नई जनरेशन वाली 2018 सेंट्रो लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस हैचबैक के लिए 10 अक्टूबर को बुकिंग शुरू की थी और कंपनी ने अबतक 2018 सेंट्रो के लिए 23,500 बुकिंग हासिल कर ली हैं. लॉन्च के समय ह्यूंदैई इंडिया के एमडी और सीईओ वायके कू ने बताया कि,  “हमें यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि सेंट्रो को दोबारा इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हमने खासतौर पर इस कार की बुकिंग को सिर्फ ऑनलाइन शुरू किया था और अबतक हमें बिल्कुल नई सेंट्रो की 23,500 बुकिंग मिल चुकी हैं.”
     
    cim57ru
    2018 सेंट्रो की एक्सशोरूम कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई है
     
    कार की प्री-बुकिंग को कल रोक दिया गया है और कंपनी की बिल्कुल नई सेंट्रो को लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया भी साफा दिखाई दे रही है. वायके कू ने आगे बताया कि, “हमें भारी मात्रा में बुकिंग मिल गई है जिससे अगले तीन महीने तक उत्पादन करना होगा और इसके प्रतिक्रिया के लिए हम ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं.” ह्यूंदैई ने यह साफ कर दिया है कि यह एक वैश्विक हैचबैक है और कंपनी जल्द ही इसे विदेशों में निर्यात का प्लान बना रही है, बहरहाल कंपनी फिलहाल भारत में मांग के अनुसार सप्लाई पर ज़्यादा ध्यान दे रही है.

    ये भी पढ़ें : 2018 नई जनरेशन ह्यूंदैई सेंट्रो भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 3.89 लाख

     
    9gtbfa2
    कार की प्री-बुकिंग को कल रोक दिया गया है
     
    ह्यूंदैई इंडिया ने नई जनरेशन 2018 सेंट्रो को 5 वेरिएंट्स और 7 कलर्स में उपलब्ध कराया है. इसके अलावा कंपनी इस हैचबैक के साथ कंपनी से फिट किया गया सीएनजी किट भी उपलब्ध करा रही है. इंजन की बात करें तो ह्यूंदैई ने नई सेंट्रो में 1.1-लीटर का चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो कंपनी की एप्सिलोन फैमिली से आता है. यह इंजन 68 bhp पावर और 99 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ह्यूंदैई ने नई सेंट्रो में दिए गए इंजन को भारत स्टेज 6 यानी BS-IV मानकों वाला बनाया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें