लॉगिन

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की झलक जारी, 6 जनवरी को लॉन्च होगी SUV

टोयोटा की आगामी फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखी जा चुकी है, अब कंपनी ने नई SUV का टीज़र जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा की आगामी फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखी जा चुकी है, और अब कंपनी ने नई SUV का टीज़र जारी कर दिया है. भारतीय सड़कों पर जापान की टोयोटा लगातार अपनी फॉर्च्यूनर को परख रही है दिखने में SUV ज़्यादा बदली नहीं दिखती, लेकिन इसमें फिर भी बड़े बदलाव किए गए हैं. टोयोटा ने 2021 फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का टीज़र जारी किया है जिसे भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा. नई टोयोटा SUV में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और इसे कई सारे अपडेट्स के साथ बाज़ार में पेश किया जाएगा.

    i5fas99दिखने में SUV ज़्यादा बदली नहीं दिखती

    टोयोटा इंडिया ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में कई बदलावा किए हैं जिनमें बदले हुए चेहरे के साथ बड़ी ग्रिल, पतले LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और LED डीआरएल, बदला हुआ अगला बंपर, बड़े इंटेक्स, पहले से छोटे फॉगलैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट और ऐसे ही कई बदलाव शामिल हैं. SUV के साथ बिल्कुल नए मल्टी-स्पोक्ड अलॉय व्हील्स और नए ओआरवीएम मिल सकते हैं, वहीं पिछले हिस्से में नए LED टेललाइट्स भी दिख सकते हैं. केबिन में बहुत कम बदलाव की संभावना है जिसमें बड़ा 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, LED एंबिएंट लाइटिंग, बदला हुआ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.

    ये भी पढ़ें : 2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट को बिना ढके हुए देखा गया, हुआ कैबिन का ख़ुलासा

    5eu2b1koफॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा

    फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक रूप से काम करने वाली अगली पैसेंजर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा व्यू, 7 एयरबैग्स, टोयोटा का सेफ्टी सेन्स, टकराव से बचाव का सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार से चलने वाला डायनामिक क्रूज़ कंट्रोल और कई फीचर्स शामिल हैं. फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में बीएस6 मानकों वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं. इनमें पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है, वहीं डीजल इंजन 201 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. SUV के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड सिक्वेंशियल ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अधिक शोध

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें