लॉगिन

BS6 डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो के भारत में लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा

बाइक के साथ पहले जैसा 1,079 सीसी का एल-ट्विन इंजन मिला है जो 7250 rpm पर 83.5 bhp और 4750 rpm पर 90.5 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 17, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    डुकाटी इंडिया ने स्क्रैंबलर 1100 प्रो के बीएस6 वेरिएंट को भारत में 22 सितंबर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो को जनवरी 2020 में दुनिया के सामने पेश किया गया था और ये मूल रूप से डुकाटी स्क्रैंबलर का नया वर्जन है जिसे नए ग्राफिक्स और डिज़ाइन में कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया है. स्क्रैंबलर 1100 प्रो डुकाटी की तरफ से दूसरा बीएस6 मॉडल होगी जिसे भारतीय बाज़ार में पानीगाले वी2 के बाद लॉन्च किया जाएगा. डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो को नई डुअल टू-टोन कलर स्कीम दी गई है जिसे ओशन ड्राइव नाम दिया गया है, इसके अलावा बाइक में नया डुअल-टोन टेल-पाइप और नए नंबर प्लेट होल्डर के साथ नई लिवरी भी दी गई है. नई स्क्रैंबलर 1100 प्रो को नया रेट्रो स्टाइल देने के लिए हैडलैंप पर ब्लैक मैटल से बना एक्स दिया गया है.

    9baqveasडुकाटी संभवतः भारतीय बाज़ार में स्क्रैंबलर 1100 प्रो के साथ स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट प्रो भी लॉन्च करेगी

    डुकाटी इंडिया ने स्क्रैंबलर 1100 प्रो के साथ सामान्य स्क्रैंबलर 1100 वाली तकनीक दी है. बाइक के साथ पहले जैसा 1,079 सीसी का एल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 7250 rpm पर 83.5 बीएचपी और 4750 rpm पर 90.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. स्क्रैंबलर 1100 प्रो मॉडल के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें ऐक्टिव, सिटी और जर्नी शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : डुकाटी नई मॉन्स्टर की ट्रेलिस फ्रेम को कह सकती है अलविदा, मिलेंगे बड़े बदलाव

    pgq1crfoअनुमान है कि बीएस6 स्क्रैंबलर 1100 प्रो की शुरुआती कीमत रु 10.50 लाख होगी

    डुकाटी संभवतः भारतीय बाज़ार में स्क्रैंबलर 1100 प्रो के साथ स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट प्रो भी लॉन्च करेगी. स्टाइल में किए गए बदलावों के अलावा स्पोर्ट प्रो के साथ ओहलिन सस्पेंशन, नीचे झुके हैंडलबार के साथ कैफे रेसर स्टाइल के बार-एंड मिरर्स दिए गए हैं. स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट प्रो के साथ नई मैट ब्लैक कलर स्कीम और नए रंग वाला 1100 लोगो दिया जाएगा. स्क्रैंबलर 1100 प्रो के साथ मारज़ोशी फ्रंट फोर्क्स और कायेबा मानोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. हमारा अनुमान है कि बीएस6 स्क्रैंबलर 1100 प्रो की शुरुआती कीमत रु 10.50 लाख होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय डुकाटी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें