लॉगिन

नई महिंद्रा XUV700 के महंगे वेरिएंट भारत में लॉन्च, 7 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग

महिंद्रा XUV700 के AX7 ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ अलग से लग्ज़री पैक दिया गया है जिसकी कीमत रु 1.80 लाख है. जानें किन फीचर्स से लैस है नई XUV700?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने बिल्कुल नई XUV700 के महंगे वेरिएंट भारतीय बाज़ार में आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने पहले एसयूवी के एमएक्स पेट्रोल और डीज़ल के अलावा AX3 पेट्रोल और डीज़ल मॉडल लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने AX5 पेट्रोल और डीज़ल के साथ टॉप मॉडल AX7 पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. XUV700 के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत रु 14.99 लाख रुपए है जो रु 16.59 लाख तक जाती है, वहीं डीज़ल मॉडल की कीमत रु 15.59 लाख से शुरू होकर रु 17.19 लाख तक जाती है. AX7 की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत रु 17.59 लाख है जो रु 19.19 लाख तक जाती है, वहीं इसके डीज़ल वेरिएंट के दाम रु 19.79 लाख तक जाते हैं.

    k3vl85d8XUV700 AX5 के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत रु 14.99 लाख रुपए है जो रु 16.59 लाख तक जाती है

    इससे पहले महिंद्रा ने पिछले महीने नई XUV700 के निचले वेरिएंट्स की कीमत उजागर की है. महिंद्रा XUV700 के बेस मॉडल एक्सएम पेट्रोल की कीमत रु 11.99 लाख से शुरू होती है जो एक्सएम डीज़ल के लिए रु 12.49 लाख तक जाती है. महिंद्रा ने नई कार के AX3 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत रु 13.99 लाख तय की है जो AX5 पेट्रोल वेरिएंट के लिए रु 14.99 लाख तक जाती है. आधिकारिक रूप से अक्टूबर 2021 में इस कार की बिक्री शुरू की जाएगी. महिंद्रा XUV700 के AX7 ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ अलग से लग्ज़री पैक दिया गया है जिसकी कीमत रु 1.80 लाख है. AX7 के डीज़ल ऑटोमैटिक के साथ अलग से रु 1.3 लाख देने पर आपको ऑल-व्हील-ड्राइव मिलेगा.

    महिंद्रा XUV700 कीमतें

    पेट्रोल

    डीज़ल

    महिंद्रा XUV700 MX

    ₹ 11.99 lakh

    ₹ 12.49 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX3 MT

    ₹ 13.99 lakh

    ₹ 14.59 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX3 AT

    ₹ 15.59 lakh

    ₹ 16.19 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX5 MT

    ₹ 14. 99 lakh

    ₹ 16.59 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX5 AT

    ₹ 15.99 lakh

    ₹ 17.19 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX7 MT

    ₹ 17.59 lakh

    ₹ 18.19 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX7 AT

    ₹ 19.19 lakh

    ₹ 19.79 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX7 AT (O)

    ₹ 20.99 lakh

    ₹ 21.59 lakh

    महिंद्रा XUV700 AX7 AT AWD

           NA

    ₹ 21.09 lakh

    e9l34dngAX7 की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत रु 17.59 लाख है

    कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी ऑनलाइन बिक्री भी शुरू की है जिसमें ऐड टू कार्ट के अंतर्गत एसयूवी का वेरिएंट और डीलर की जानकारी बुकिंग के पहले ही चुन सकते हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर 2021 से कंपनी एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू करेगी और 10 अक्टूबर से ग्राहकों को कार सौंपी जाने लगेगी. 5 और 7-सीटर व्यवस्था में पेश की गई इस एसयूवी में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक रु 25,000 टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं. 

    फीचर्स की बात करें तो एएक्स5 के साथ एमएक्स और एएक्स3 के अलावा स्कायरूफ, आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कर्टन एयरबैग्स आदि दिए गए हैं.

    sdm4oahcग्राहक रु 25,000 टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं

    AX7 के साथ एडीएएस सिस्टम दिया गया है जो एक बेहतरीन ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है, इसके अलावा ड्राइवर ड्राउज़िनेस अलर्ट, स्मार्ट क्लीन ज़ोन, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, आर18 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, लैदरेट सीट, लैदर से ढंका स्टीयरिंग और गियर लीवर और 6-वे पावर सीट्स के साथ मेमोरी के अलावा साइड एयरबैग्स कार के टॉप मॉडल को मिले हैं. AX7 को अलग से मिले लग्ज़री पैक में सोनी का 3डी साउंड, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स एसयूवी के साथ आते हैं.

    d2n3l62XUV700 के पिछले हिस्से में स्टाइलिश रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं

    SUV के साथ नई काले रंग की ग्रिल दी गई है जो क्रोम की आड़ी पट्टी के साथ आती है और यहां महिंद्रा का नया लोगो देखने को मिलता है. इस ग्रिल को नए एलईडी हैडलैंप्स ने घेरा हुआ है जो बड़े सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं. SUV को Plush फिटिंग वाले नए डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर और दमदार लुक देने वाले फ्लेयर्ड व्हील आर्च्स मिले हैं. नई XUV700 के पिछले हिस्से में स्टाइलिश रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं, इनके अलावा टेलगेट तराशा हुआ है और इसके नीचे दमदार दिखने वाला बंपर लगा हुआ है जो क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आया है.

    ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने नए फीचर्स के साथ पेश की नई सफारी, जानें क्या जुड़ा SUV में

    p5n8vncमहिंद्रा XUV700 के AX7 ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ अलग से लग्ज़री पैक दिया गया है

    महिंद्रा XUV700 के साथ कंपनी ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया है जो दो ट्यूनिंग में पेश किया गया है. 2.0-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 197 बीएचपी ताकत और 1750-3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. डीज़ल मॉडल को देखें तो एसयूवी का 2.2-लीटर इंजन 3750 आरपीएम पर 153 बीएचपी ताकत और 1500-2800 आरपीएम के बीच 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें