लॉगिन

नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग शुरू, 12 साल से खूब बिक रही बाइक

रॉयल एनफील्ड ने भारत में आखिरकार बिल्कुल नई क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.84 लाख रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने भारत में बिल्कुल नई क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है जिसकी चेन्नई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.84 लाख तय की गई है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की बुकिंग और टेस्ट राइड की भी शुरुआत कर दी है और ग्राहक रॉयल एनफील्ड ऐप के ज़रिए ऑनलाइन भी बाइक को बुक कर सकते हैं. रॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 को कुल 11 रंगों और 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें रेडिच, हेलक्योन, सिगनल्स, डार्क और क्रोम शामिल हैं. नई क्लासिक 350 का क्रोम वेरिएंट इसका टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 2.51 लाख रखी गई है.

    tln13n7kनई क्लासिक 350 का क्रोम वेरिएंट इसका टॉप मॉडल है

    बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को 12 साल पहले भारत में लॉन्च किया था और बिक्री के मामले में तबसे बाइक कंपनी की आंख का तारा बनी हुई है. कंपनी की कुल बिक्री में इस बाइक का योगदान करीब 80 प्रतिशत है और यह दूसरा नया मॉडल है जिसे मीटिओर 350 के बाद लॉन्च किया गया है. बाइक को जे-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका मतलब इसे समान डबल क्रैडल चेसिस दिया गया है जैसा मीटिओर 350 को मिला है. रॉयल एनफील्ड ने बिल्कुल नई क्लासिक 350 के साथ पहले जैसा 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी इंजन दिया है जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी ताकत और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

    hbmnenmkरॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को 12 साल पहले भारत में लॉन्च किया था

    डिज़ाइन की बात करें तो मोटरसाइकिल कुल मिलाकर पहले जैसी ही है जो मॉडर्न क्लासिक अंदाज़ में आई है. कंपनी ने बाइक को कई नए रंगों में पेश किया है और हर एक की कीमत अलग रखी गई है. बाइक को पार्ट ऐनेलॉग - पार्ट डिलिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जिसके साथ छोटा डिस्प्ले, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और बहुत कुछ दिया गया है. हालांकि गियर की जानकारी और ईंधन के खत्म होने की जानकारी यहां से नदारद है. बाइक के टॉप मॉडल को ट्रिपर नेविगेशन मिला है जो ब्लूटूथ के ज़रिए काम करता है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड अर्बन क्रूज़र टैस्टिंग करते हुए दिखी, हो सकती है नई हंटर 350

    pb7j8l7gरॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 को कुल 11 रंगों और 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है

    नई क्लासिक 350 का हैंडल और स्विचगियर मीटिओर 350 वाले ही हैं. ब्रेक्स में बदलाव किए गए हैं जिसमें अगला पहिया 300 मिमी डिस्क और पिछला पहिया 270 मिमी डिस्क के साथ आया है, इसके अलावा बेहतर बायब्री कैलिपर्स भी बाइक को मिले हैं. अगला हिस्सा जहां 41 मिमी फेर्क्स के साथ आया है, वहीं पिछले हिस्से को डुअल शॉक अबज़ॉर्वर्स से लैस किया गया है. बाइक का अगला पहिया 19-इंच, तो पिछला पहिया 18-इंच का है. नई जनरेशन क्लासिक 350 के कुछ वेरिएंट्स को अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड बाइक के साथ कई कस्टमाइज़ेशन विकल्प दे रही है जिसे मेक-इट-योअर ओर ऑनलाइन पहल के अंतर्गत पेश किया गया है. भारत में इसका मुकाबला जावा क्लासिक और होंडा एचनेस सीबी 350 से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें