लॉगिन

टाटा ने लॉन्च की अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट SUV नैक्सन, शुरूआती कीमत Rs. 5.85 लाख

टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी पहली सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने कार को मार्केट में अच्छा कॉम्पिटिशन देने के लिए बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है. टाटा नैक्सन बाज़ार में मारुति सुज़ुकी बिटारा ब्रेज़ा और फोर्ड एकोस्पोर्ट से मुकाबला करेगी. जानें क्या है नैक्सन की कीमत?
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 21, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा नैक्सन कंपनी की पहली सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है
  • टाटा ने नैक्सन में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है
  • कंपनी ने कॉम्पिटिशन को देखते हुए कार में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं
लंबे इंतज़ार के बाद टाटा ने अपनी मोस्ट अवेटेड सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन लॉन्च कर दी है. टाटा मोटर्स की यह पहली सब-4 मीटर एसयूवी है जिसका बाज़ार में मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड एकोस्पोर्ट से होगा. कंपनी की पहली छोटी एसयूवी चार वेरिएंट्स - एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सज़ैड+ में उपलब्ध होगी. मार्केट में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखते हुए टाटा ने इस कार को बेहतरीन और हाईटेक फीचर्स से लैस किया है. कंपनी ने भारत में इस कार की एक्सशारूम कीमत 5.85 से लेकर 9.44 लाख रुपए रखी है. टाटा नैक्सन में ईको, सिटी और स्पोर्ट जैसे मल्टि-ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं.
 
tata nexon dashboard
लुक और स्टाइल के मामले में भी कार काफी बेहतर बनाई गई है
 
टाटा नैक्सन की कीमतें:
 
टाटा नैक्सन वेरिएंट्स पेट्रोल डीजल
XE Rs. 5,85,000 Rs. 6,85,000
XM Rs. 6,49,900 Rs. 7,39,900
XT Rs. 7,29,900 Rs. 8,14,900
XZ+ Rs. 8,44,900 Rs. 9,29,900
XZ+ Dual Roof Rs. 8,59,900 Rs. 9,44,900
 
tata nexon rear
टाटा नैक्सन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है
 
लुक और स्टाइल के मामले में भी कार काफी बेहतर बनाई गई है. इसमें एयरोडायनामिक सिल्होएट, 3-टोन इंटीरियर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़ा सेंट्रल कंसोल दिया गया है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस के प्रेसिडेंट मयंक पारेक ने लॉन्च में जानकारी देते हुए बताया कि, “टिआगो, हैक्सा औैर टिगोर अभी टाटा की सेल को आगे बढ़ा रही हैं. इस सभी कारों को कंपनी ने इंपैक्ट डिज़ाइन लैंग्वेज और समान प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर नैक्सन बनी है. एसयूवी सैगमेंट ने सिडान को पीछे छोड़ दिया है और ग्राहकों की दूसरी पसंद बन गई है.”
 
tata nexon review
नैक्सन में वियरेबल चाबी दी गई है, इस चाबी को पहना जा सकता है

टाटा मोटर्स ने अपनी पहली सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, रेवेट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 108 बीएचपी पावर और 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 108 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही टाटा नैक्सन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. टाटा ने इस कार में कुछ यूनीक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें वियरेबल चाबी दी गई है, इस चाबी को पहना जा सकता है. इसके अलावा कार में 34 यूनीक यूटिलिटी स्पेस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन दी गई है.

ये हैं टाटा नैक्सन के बेहतरीन फीचर्स

  1. 6.5-इंच एचडी स्क्रीन
  2. एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो
  3. 8 स्पीकर हारमन ऑडियो सैटअप
  4. टू-टोन डैशबोर्ड
  5. अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  6. अडजस्टेबल एसी वेंट्स
  7. फ्लिप डाउन सेंट्रल कंसोल
  8. 12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट
  9. प्रोजैक्टर हैडलैंप्स
  10. एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स
  11. एलईडी टेललैंप्स
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

टाटा नेक्सन पर अधिक शोध

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें