लॉगिन

ऑटो एक्सपो 2018 में BMW लॉन्च करेगी नई F 850 GS, जानें कौन सी 3 बाइक्स होंगी शोकेस

BMW मोटोरेड ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई मिडिलवेट ऐडवेंचर मोटरसाइकल F 850 GS लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही कंपनी अपनी एक और बाइक F 750 GS भी शोकेस करेगी, लेकिन ये भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. टैप कर जानें और कौन सी दो बाइक्स शोकेस करेगी कंपनी?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ऑटो एक्सपो 2018 में BMW F 850 GS बाइक लॉन्च करने वाली है
  • माना जा रहा है कि कंपनी F 750 GS भी ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी
  • BMW दो और बाइक्स G 310 R और G 310 GS भी शोकेस करेगी
BMW मोटोरेड ने फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई मिडिलवेट ऐडवेंचर मोटरसाइकल F 850 GS लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही कंपनी अपनी एक और बाइक F 750 GS भी शोकेस करेगी, लेकिन ये भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इन दोनों ऐडवेंचर बाइक्स के अलावा BMW अपनी दो और बाइक्स G 310 आर और BMW G 310 GS भी ऑटो एक्सपो में शोकेस करने वाली है. ऐडवेंचर बाइक्स की बात करें तो कंपनी ने दोनों में समान पावर वाला, बिल्कुल नया 853cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है.
 
bmw f 850 gs
ऑटो एक्सपो 2018 में BMW F 850 GS बाइक लॉन्च करने वाली है
 
BMW F 750 GS में यह इंजन 76 bhp पावर और 83 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. BMW F 850 GS की बात करें तो इसमें लगा इंजन 93 bhp पावर और 92 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने F 750 GS को रोड-बेस्ड ऐडवेंचर मोटरसाइकल बानाया है, वहीं BMW F 850 GS एक ऑफ-रोड ऐडवेंचस बाइक है. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के साथ कई राइडिंग मोड्स, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही विकल्प के तौर पर फुल एलईडी लाइटिंग, मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रुमेंट कंसोल और ऐसे ही कई सारे फीचर्स दिए हैं.

ये भी पढ़ें : कावासाकी ने दिखाई तीन पहियों वाली बाइक कॉन्सेप्ट J की झलक, जानें कब हो सकती है लॉन्च
 
bmw g 310 r
BMW दो और बाइक्स G 310 R और G 310 GS भी शोकेस करेगी
 
भारत में BMW मोटोरेड की इन बाइक्स का मुकाबला ट्रायम्फ की टाइगर रेन्ज और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी बाइक्स के साथ होगा. इसके अलावा कंपनी BMW G 310 R और G 310 GS भी ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस करेगी. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 34 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. BMW इन बाइक्स को भारत में 2018 के मध्य में कभी भी लॉन्च कर सकती है. जहां G 310 R की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपए है, वहीं G 310 GS की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए के आस-पास है.

ये भी पढ़ें : एक चार्ज में 150km चलती है 32kg की ये फोल्डेबल स्कूटर, नहीं लगा पाएंगे कीमत का अंदाज़ा
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें