लॉगिन

कावासाकी ने देश में लॉन्च की नई दमदार बाइक वर्सेस 650, शुरुआती कीमत Rs. 6.5 लाख

कावासाकी ने भारत में अपनी नई एडवेंचर टूरर बाइक वर्सेस 650 लॉन्च कर दी है. 650cc की इस बाइक में कंपनी ने बेहतर ब्रेकिंग और शानदार लुक दिया है. कावासाकी ने इसे बेहतर छमता वाली ऑफ-रोड बाइक बनाया है जो एक मिडिलवेट मोटरसाइकल है. यह बाइक का 2018 मॉडल है. टैप कर जानें कितनी है इस नई बाइक की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 15, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कावासाकी ने गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च की वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर
  • 2018 वर्सेस 650 में पुराना 649cc का 68 bhp पावर वाला इंजन दिया है
  • नई कावासाकी वर्सेस 650 की अंडरपिनिंग निन्जा 650 से ली गई है
कावासाकी ने भारत में अपनी नई दमदार बाइक 2018 कावासाकी वर्सेस लॉन्च कर दी है. कंपनी ने गुपचुप तरीके से 2018 एडिशन कावासाकी वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर को बाजार में उतारा है. इस दमदार बाइक की एक्सशोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए रखी गई है. कावासाकी ने इस बाइक में पूरानी बाइक वाली ग्रीन और ब्लैक पेंट स्कीम जारी रखी है लेकिन बाइक पर नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस मिडिलवेट मोटरसाइकल में कंपनी ने कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है और बाइक में पूराना वाला 650cc का ट्विन.सिलेंडर इंजन दिया गया है. भारत में कावासाकी वर्सेस 650 सबसे काबिल एडवेंचर टूरर बाइक्स में से एक है.
 
2018 kawasaki versys 650
कावासाकी ने इस बाइक में पूरानी बाइक वाली ग्रीन और ब्लैक पेंट स्कीम जारी रखी है
 
2018 कावासाकी वर्सेस 650 में पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 8500 rpm पर 68 bhp पावर और 7000 rpm पर 64 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है. इसके अलावा बाइक में 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है और पिछला शॉकअप मोनोशॉक सैटअप है जो रिमोट स्प्रिंग अडजस्टेबल प्रीलोड के साथ आता है. ब्रकिंग के मामले में भी बाइक को काफी बेहतर बनाया गया है. अगले व्हील में 300 mm और पिछले व्हील में 250 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके साथ ही बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : कावासाकी ने भारत में लॉन्च की निंजा 650 KRT एडिशन, ₹ 5.49 लाख एक्सशोरूम कीमत
 
कावासाकी इंडिया ने इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए है और इसके बाद बाइक में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है. कंपनी ने बाइक में इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया है जो गियर पोजिशन इंडिकेटर्स और अडजस्टेबल फ्लाय स्क्रीन के साथ आता है. कावासाकी की ये बाइक फिलहा प्रोडक्शन में है और इसकी अंडरपिनिंग नई निन्जा 650 से ली गई है. इससे बिल्कुल नई वर्सेस 650 की ऑफ-रोड छमता और भी ज्यादा हो गई है. बेनेली TNT 600 GT को छोड़ दें को भारत में इस बाइक का मुकाबला किसी से नहीं होगा. भारत में सभी डीलरशिप पर बुकिंग के लिए यह मॉडल पलब्ध है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

कावासाकी वर्सिस 650 पर अधिक शोध

लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें