लॉगिन

भारत में बनी कावासाकी Z650RS से हटा पर्दा, बहुत जल्द लॉन्च होगी रेट्रो बाइक

कावासाकी नेकेड और निन्जा की तरह इसके अगले हिस्से में अडजस्ट नहीं होने वाले 41 मिमी सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं पिछले हिस्से में आड़ा मोनोशॉक लगा हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    कावासाकी ने बिल्कुल नई रेट्रो-स्टाइल की मिडिलवेट मोटरसाइकिल Z650RS से पर्दा हटा लिया है. नई कावासाकी Z650RS दिखने में बहुत कुछ Z900RS जैसी दिखती है जिसे निओ-रेट्रो डिज़ाइन थीम पर 2018 में पेश किया गया था. नई बाइक कावासाकी Z650 पर आधारित है, लेकिन इसकी डिज़ाइन काफी बदली गई है जिनमें रेट्रो स्टाइल का गोल एलईडी हैडलैंप, वायर स्पोक जैसे दिखने वाले अलॉय व्हील्स और इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर ऐनालॉग डायल्स का जोड़ा दिया गया है.

    v324nhoवायर स्पोक जैसे दिखने वाले अलॉय व्हील्स

    बाइक की स्टाइल 1970 के दशक की Z650-B1 से प्रेरित नज़र आ रही है. बाइक के साथ 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो Z650 के साथ आता है और 8000 आरपीएम पर 67 बीएचपी ताकत के साथ 6700 आरपीएम पर 68 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने कम अनुभवी राइडर्स के हिसाब से भी इस नई मोटरसाइकिल को तैयार किया है. नई Z650RS 2022 की शुरुआत में भारतीय बाज़ार आ सकती है और यहां इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650, ट्रायम्फ ट्राइडेंट और होंडा सीबी650आर से होगा.

    ये भी पढ़ें : नई मोटो गुज़ी V85 TT भारतीय बाज़ार में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 15.4 लाख

    veo2ti9बाइक के साथ 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो Z650 के साथ आता है

    कावासाकी नेकेड और निन्जा की तरह इसके अगले हिस्से में अडजस्ट नहीं होने वाले 41 मिमी सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं पिछले हिस्से में आड़ा मोनोशॉक लगा हुआ है. बाइक के अगले पहिये पर दो पिस्टन कैलिपर्स 300 मिमी डिस्क के साथ दिए गए हैं, और पिछला पहिया 200 मिमी डिस्क और बॉश एबीएस के साथ सामान्य रूप से आया है. नवंबर 2021 से नई कावासाकी Z650RS यूरोपीय ग्राहकों को मिलना शुरू होगी, वहीं भारत में इसे 2022 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है. विदेशी बाज़ार में बाइक तीन रंगों - मैटेलिक स्पार्क ब्लैक, कैंडी ऐमेराल्ड ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे/ऐबनी में उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    कावासाकी ज़ेड650 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें