लॉगिन

TVS अपाचे RTR 200 4V की खरीद पर कर सकते हैं Rs. 10,000 तक बचत

TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 200 4V की ऑनलाइन बुकिंग पर रु 5,000 का कैशबैक पेश किया है. जानें किस तारीख तक उठा सकते हैं स्कीम का फायदा?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 200 4V की ऑनलाइन बुकिंग पर रु 5,000 का कैशबैक पेश किया है. इसके समान कंपनी ने फायनेंस स्कीम पर भी लाभ दिया है जिसमें ग्राहक रु 10,000 तक बचत कर सकते है. यह ऑफर कंपनी ने जून 2021 के अंत तक पेश किए हैं. TVS अपाचे RTR 200 4V BS6 के साथ अब कई राइडिंग मोड्स और अडजस्ट होने वाले सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक के सिंगल-चैनल ABS की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.29 लाख है, वहीं इसके डुअल-चैनल ABS मॉडल की कीमत रु 1.34 लाख है. नए फीचर्स बाइक के सिर्फ डुअल-चैनल वर्जन में दिए गए हैं.

    9trq5l6gRTR 200 4V BS6 के साथ अब कई राइडिंग मोड्स और अडजस्ट होने वाले सस्पेंशन दिए गए हैं

    TVS अपाचे RTR 4V के साथ सेगमेंट में पहले कई फीचर्स दिए गए हैं, बाइक के साथ तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं. इसके अलावा बाइक के साथ एक और राइडिंग मोड दिया गया है जिसे बंद किया जा सकता है. बाइक के साथ अगले हिस्से में अपडेटेड सस्पेंशन दिया गया है जिसे अडजस्ट किया जा सकता है. यह प्रिमियम शॉवा सस्पेंशन है जो प्री-लोड अडजस्टमेंट के साथ आया है. बाइक के क्लच और ब्रेक लीवर्स अब अडजस्ट किए जा सकते हैं. बाइक में फ्यूल इंजैक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ से चलने वाला स्मार्टकनेक्ट सिस्टम, ग्लाइड थ्रू तकनीक, एलईडी हैडलैंप और पिछले हिस्से में रेडियल टायर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : FAME II सब्सिडी: टीवीएस iQube की कीमत में ₹ 11,250 की कटौती

    6a6867l4अपाचे RTR 200 4V के साथ 198cc सिंगल-सिलेंडर चार-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है

    TVS मोटर कंपनी ने बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और अपाचे RTR 200 4V BS6 के साथ 198 सीसी सिंगल-सिलेंडर चार-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500 आरपीएम पर 20.54 बीएचपी पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गयरबॉक्स से लैस किया है. बाइक के इंजन की क्षमता चुने गए मोड के हिसाब से बदल जाती है. जहां बाइक के अगले सस्पेंशन में बदलाव किया गया है, वहीं पिछले हिस्से में पहले जैसा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक को सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल डिस्क ब्रेक विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    टीवीएस आपाचे आरटीआर 200 4V पर अधिक शोध

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें