फोर्ड इंडिया ने भारतीय बाज़ार के लिए फीगो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कार के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है जो फोर्ड एकोस्पोर्ट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में भी लगा है. कार में पहले जैसा 1.2-लीटर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 95 बीएचपी और 119 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सिलेक्ट शिफ्ट फंक्शन के ज़रिए आप मैन्युअल तौर पर कार के गियर बदल सकते हैं जिसके लिए शिफ्टर पर दिए स्विच का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.. और इसके आदी होने में आपको कुछ समय लग सकता है. फोर्ड फीगो मैन्युअल की मौजूदा शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 5.82 लाख है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमतें रु 7.75 लाख से शुरु होती हैं. सेगमेंट में मुकाबले पर नज़र डालें तो मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट एएमटी और ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस एएमटी बाज़ार में मौजूद हैं. हमने की कार की टैस्ट ड्राइव.
VLF says it has received 2,500 bookings for the Mobster 135 so far, and the introductory price of Rs 1.30 lakh (ex-showroom) will remain valid for an additional 500 buyers.
The Triumph Trident 800 is a naked roadster powered by a 798 cc, inline three-cylinder engine, and will sit between the brand’s 660 and 765 triple engine roadsters.