Login

Raftaar Rebooted Episode 25 | Honda Hornet 2.0 | Volvo S60

c&b icon
591 views
c&b icon
Dec 21, 2020 12:48 AM

Raftaar Rebooted Episode 25 | Honda Hornet 2.0 | Volvo S60

रफ्तार रीबूटिड के इस एपिसोड में बातें एक नई बाइक और एक नई लग्ज़री कार की. होंडा हॉर्नेट 2.0 ने बाज़ार में 160 सीसी की होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर की जगह ली है जिसके साथ बड़े आकार का 184 सीसी इंजन मिला है. सभी जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है, इसमें हैडलाइट, टेललाइट, यहां तक कि टर्न इंडिकेटर्स भी शामिल हैं. स्प्लिट सीट की डिज़ाइन नई है और बाइक के साथ चौड़े टायर दिए गए हैं. इसमें आपको काफी मजबूत मिड-रेन्ज मिलती है, शहरी सड़कों पर इंजन हर गियर पर सफाई से काम करता है. हमने हॉर्नेट 2.0 को चलाकर देखा. नई S60 को को देख के ही लग जाता है कि यह एक वोल्वो है. सामने आपको जानी पहचानी वॉल्वो ग्रिल के साथ एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं जिनमें की थौर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स देखी जा सकती हैं. पीछे सी-आकार के एलईडी टेललाइट्स भी कार को एक स्पोर्टी लुक देती हैं. कार का केबिन काफी प्रीमियम क्वालिटी का है और फिट और फिनिश बी बढ़िया है. दो चीजें जो आपको ध्यान खींचेंगी वो हैं 9 इंच की सेंसस टचस्क्रीन जिससे काफी फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है और स्टार्ट-स्टॉप बटन पर एक खास पैटर्न. S60 में फिल्हाल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. 2.0-लीटर इंजन 187 बीएचपी और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार में ड्राइव मोड हैं, COMFORT, ECO और DYNAMIC. हम कर रहे हैं कार की सवारी.