Login

2021 Mercedes-Benz E-class Review in Hindi

c&b icon
3,384 views
c&b icon
Apr 1, 2021 07:05 PM

2021 Mercedes-Benz E-class Review in Hindi

Mercedes-Benz E-class भारत में करीब 3 दशकों से बिक रही है. German luxury car कंपनी ने इसकी 46,000 से ज़्यादा units अब तक भारत में बेच ली हैं और फिल्हाल E-class देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली luxury car है. इस 2021 facelift अब लॉन्च हो गया है, टाइम से थोड़ा पहले और कार को अभी भी लंबे wheelbase वाला मॉडल ही मिला है. बाहर से कार को कुछ अहम बदलाव मिले हैं और facelift के cabin में काफी कुछ नया है. Artico leather dashboard और open pore wood trims शानदार दिखते हैं. standard luxury features में 590W Burmester surround sound system, Panoramic sunroof और 3-zone climate control शामिल हैं. हमने इसका सबसे महंगा diesel मॉडल चलाया जिसका कैबिन एकदम शांत है. अगर आप नई E-class खरीदेंगे तो आपको मिलेगी एक शोरमुक्त आलिशान सवारी. 4 cylinder E-200 Petrol 194 bhp और 320 Nm बनाता है जबकि 220 d देता है 191 bhp और 400 Nm. सुरक्षा की बात करें तो E-class में Active Brake Assist, पैदल चलने वालों के लिए Active Bonnet और 7 airbags मिलते हैं. कीमतें Petrol के लिए 63.6 lakh रुपए से शुरु होती हैं और इस सबसे महंगे E 350 d AMG Line के लिए 80.9 lakh रुपए तक जाती हैं, सभी एक्स-शोरूम. कार की ड्राइव कर रहे हैं शम्स रज़ा नक़वी